निर्वाणोत्सव की तैयारियों को लेकर दण्डी आश्रम में की चर्चा
शुक्रताल। ब्रह्मलीन स्वामी राघवाश्रम जी महाराज के श्रृद्धांजलि सभा में पधारे तपोमूर्ति नैष्ठिक ब्रह्मचारी जी महाराज शुक्रताल दण्डी आश्रम के महंत जी से निर्वाण उत्सव की चर्चा करते हुए धर्माधिकारी एवं सारस्वत ज्योाितष के ज्योतिषाचार्य पं. रामकुमार शास्त्री के साथ अन्य विद्वानगण भी उपस्थित रहे।